प्यारे बच्चों, हम सब आपके अभिभावक, माता- पिता हैं एवं हम सबसे बड़ा आपका कोई शुभचिंतक नहीं हो सकता है। आप अवगत हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश को मिलकर लड़ाई लडनी है। मा. प्रधानमंत्री जी ने स्वयं सभी का आह्वान किया है और जनता कर्फ्यु में सहयोग मांगा है।अत: हम सब आपसे अपील करते हैं कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी बच्चे अपने- अपने घरों,हास्टल अथवा जहाँ भी हैं, वहीं रहें। रेल,बस,हवाई जहाज से या किसी भी तरह के भीड़_भाड़ बाले वाहनों/ सार्वजनिक साधनों से यात्रा न करें। इस प्रकार के साधनों से यात्रा करने पर भी संक्रमण व्यापक रूप से फैलता है। पुनः अपील है कि प्यारे बच्चों घर, हास्टल या जहाँ हैं,वहीं पर सुरक्षित रहें एवं देश की इस लड़ाई में सहयोग करें।आप अपने हाथ साबुन से एक नियमित अन्तराल पर अच्छी तरह से धोयें।

Welcome to PDDU Rajkiya Mahavidhyalaya , Tilhar

चतुर्दिक हरीतिमा से परिपूर्ण प्रकृति के सुरम्य वातावरण में ऐतिहासिक विरासत को समेटे हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय, तिलहर, शाहजहाँपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर मुख्यालय से 23 कि०मी० दूरी पर अवस्थित है । जनपद के पिछड़ें ग्रामीण क्षेत्र के छात्र - छात्राओं को उच्च शिक्षा सुलभ कराने हेतु आशा की किरण के रूप में इस महाविद्यालय की स्थापना उ०प्र० सरकार द्वारा 1995 में की गई । अपने निर्माणकाल से ही महाविद्यालय निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहते हुए छात्र - छात्राओं को उच्च कोटि का शैक्षणिक वातावरण सुलभ कराता रहा है । अपने गरिमामयी इतिहास, राजकीय उच्च शिक्षा संस्थानों की समृद्ध परंपराओं, मानकों एवं नित नवीन उपलब्धियों की असीम संभावनाओं को संजोये हुए यह महाविद्यालय आत्मानुशासन, प्रेरणा, स्पृहता, स्वच्छ प्रशासन, नियमित पठन- पाठन एवमं शिक्षणेत्तर गतिविधियों के लिए इस क्षेत्र में आदर्श महाविद्यालय के रूप में जाना जाता है । कुशल प्राचार्य एवं विद्वान् प्राध्यापकों तथा परिश्रमी एवं लगनशील कर्मचारियों की अथक लगन से महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राओं के व्यक्तित्व निर्माण हेतु स्वस्थ वातावरण निर्मित करने के प्रयास किए जा रहे हैं एवंम उनकी प्रतिभा के चहुँमुखी विकास हेतु उचित अवसर भी प्रदान किए जा रहे है । वर्तमान में इस महाविद्यालय में बी०ए० तथा बी०कॉम० के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं ।.

Important Links

  • छात्रो हेतु सूचनाये
  • छात्रो हेतु नोटिस

News and Informations

    “समस्त छात्र एवं छात्राओं से अनुरोध है कि बी॰ए॰/बी॰कॉम॰ प्रथम वर्ष के ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म 2025-2026 महाविद्यालय की वेबसाइट पर शुरू हो गए है। सभी छात्र-छात्राओं से अनुरोध है कि ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म के प्रिंट के साथ एसआर फॉर्म, फीस रसीद और ऐन्टी रैगिंग फॉर्म का प्रिंट भी अवश्य लगाएँ।New
  • महाविद्यालय की सूचनाएं वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं New-
  • महाविद्यालय में प्रवेश सम्बन्धी संपूर्ण अधिकार प्राचार्य तथा उनके द्वारा गठित प्रवेश समिति को होगा । प्रवेश / पुनः प्रवेश के लिए मना या बिना कारण बताए प्रवेश निरस्त भी किया जा सकता है ।New

Notice Board

  • अपील महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों! आप सभी को सर्वविदित है कि कोरोना संक्रमण के मामले देश और दुनिया में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। और इसकी रोकथाम हेतु पूरे भारत में लॉकडाउन3 मई 2020 तक के लिए घोषित कर दिया गया है।स्कूल,कॉलेज, आवागमन के साधन आदि को बंद कर दिया गया है। देश में चिंता और तनाव जैसी स्थिति बनी हुई है। महाविद्यालय में हो रहीं वार्षिक परीक्षाओं की अवशेष परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। सरकार इस संक्रमण के रोकथाम हेतु हर संभव प्रयासरत है। लॉकडाउन की इस अवधि में भी छात्र/छात्राएं अपने अध्ययन-अध्यापन संबंधी समस्याओं को लेकर और चिंतित ना हो, इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन क्लास चलाने की अपील की है। लॉकडाउन की इस अवधि में राजकीय महाविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर ई-लर्निंगपोर्टल प्रारंभ किया है। जिस पर पाठ्यक्रम से संबंधित सामग्रियांअपलोड की जा रहीं हैं।और ऑनलाइन क्लास के माध्यम से छात्र/छात्राओं की समस्या का समाधान किया जा रहा है।दूसरी बात यह कहना चाहेंगे कि समय और परिस्थितियां कुछ भी हो, लेकिन अपनी सेहत से समझौता नहीं करना चाहिए। इसके लिए व्यायाम करना बेहद जरूरी है। लॉकडाउन से उपजी परिस्थितियों में तनाव मुक्त रहने के लिए, और फिटनेस के लिए नियमित रूप से व्यायाम या योग करें।अपनी, अपने परिवार और अपने देश की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जनहित में जारी आरोग्य सेतु ऐपडाउनलोड करें। क्योंकि संकट के इस दौर में अगर एक व्यक्ति सुरक्षित है तो पूरा देश सुरक्षित है, पूरा देश सुरक्षित है तो एक व्यक्ति भी सुरक्षित है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि सरकार के दिशनिर्देशों का पालन करें। लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें।सोशलडिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना ऑनलाइन पठन- पाठन चालू रखें और घर पर रहकर परीक्षा की तैयारी करें। *निवेदक* प्राचार्य एवम् समस्तमहाविद्यालय परिवार पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय तिलहर,शाहजहाँपुर । New-
  • प्यारे बच्चों, हम सब आपके अभिभावक, माता- पिता हैं एवं हम सबसे बड़ा आपका कोई शुभचिंतक नहीं हो सकता है। आप अवगत हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश को मिलकर लड़ाई लडनी है। मा. प्रधानमंत्री जी ने स्वयं सभी का आह्वान किया है और जनता कर्फ्यु में सहयोग मांगा है।अत: हम सब आपसे अपील करते हैं कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी बच्चे अपने- अपने घरों,हास्टल अथवा जहाँ भी हैं, वहीं रहें। रेल,बस,हवाई जहाज से या किसी भी तरह के भीड़_भाड़ बाले वाहनों/ सार्वजनिक साधनों से यात्रा न करें। इस प्रकार के साधनों से यात्रा करने पर भी संक्रमण व्यापक रूप से फैलता है। पुनः अपील है कि प्यारे बच्चों घर, हास्टल या जहाँ हैं,वहीं पर सुरक्षित रहें एवं देश की इस लड़ाई में सहयोग करें।आप अपने हाथ साबुन से एक नियमित अन्तराल पर अच्छी तरह से धोयें। New-
Principal's Message

मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय तिलहर में आपका स्वागत करता हूँ द्य नीले गगन तले फैली जीवंत एवं उल्लासित वातावरण से परिपूर्ण यह संस्था ज्ञान प्रवाह की अविरल धारा को निरंतरता के साथ प्रवाहित करने के लिये हमेशा प्रतिबद्ध है द्य उत्तर प्रदेश सरकार के द्रारा स्थापित इस महाविद्यालय में हम विद्यार्थियों के बौद्धिकए सामाजिकए सांस्कृतिकए शारीरिक कौशल्य एवं सर्जनात्मक जरूरतों को ध्यान में रखकर छात्रोंलक्षी वातावरण का निर्माण करते है द्य हमारे लिए शिक्षा एक अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है द्य सक्रियएउत्साही एवं योग्य प्राध्यापकों और कर्मचारियों के साथ मिलकर सामूहिक प्रयत्नों से छात्र.छात्राओं में उच्च शैक्षिक योग्यता को आत्मसात करनेवाली नेतृत्व शक्ति का विकास करने में हम अपने आपको समर्पित करते हैं द्य विद्या के द्वारा हम छात्र ध् छात्राओं को विनम्र ए सुसंस्कृत ए सभ्य एवं स्वावलम्बी बनाते है द्य महाविद्यालय के छात्र.छात्रा देश विकास एवं निर्माण के लिए साधनरूप साबित होगें ये हमारा विश्वास हैं द्य नई शिक्षा नीति.2020 के आलोक में उच्च शिक्षा के गुणवत्ता के लक्षित आयाम प्राप्त करने हेतु नैक द्वारा प्रत्यायन में हमारा महाविद्यालय खरा उतरे यही हमारा सम्पूर्ण एवं समर्पित प्रयास है द्य हमारे महाविद्यालय के छात्र.छात्रा इस संस्था में ज्ञानार्जन द्वारा जीवन के समस्त क्षेत्रों में उत्कृष्टता को प्राप्त करेंए यही मेरी शुभकामनाएं हैं

img
img
img
img

चतुर्दिक हरीतिमा से परिपूर्ण प्रकृति के सुरम्य वातावरण में ऐतिहासिक विरासत को समेटे हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय